Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

पंजाब में खालिस्तान समर्थक MP का भाई नशे समेत गिरफ्तार

Amritpal Singh Brother Drugs Case 

पंजाब में पुलिस ने खालिस्तान समर्थक खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) समेत गिरफ्तार किया है। अमृतपाल पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाकर सुर्खियों में आया था।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह से 5 ग्राम आइस बरामद की गई है। हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथैम्फेटामाइन बताई जा रही है। इसके बाद उसका देर रात को ही मेडिकल भी कराया गया।सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस वक्त उसे पकड़ा गया, वह नशे में था। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी की है।

हरप्रीत के साथ एक और उसका साथी था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। ये उस वक्त कार में सवार थे।अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने की है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही इस बारे में जानकारी आपसे साझा करेंगे। हरप्रीत से आइस बरामद की है।फिलहाल SSP ने जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि इसके बारे में हम जल्द ही मीडिया से जानकारी साझा करेंगे।पुलिस दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी

Read Also ; केजरीवाल को ED केस में जमानत , पर नहीं आएंगे जेल से बाहर

अमृतपाल के पिता ने तरसेम सिंह ने कहा- हमने नशे के खिलाफ जो आवाज उठाई, उसे दबाने के लिए सरकार हमें बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जहां नशा रोकने की जरूरत थी, उस काम करने को बजाय दबाव में काम कर रही है।उन्होंने कहा कि हरप्रीत दोपहर 12 बजे गया था। उसके बाद हमने करीब 2 घंटे बाद फोन किया तो फोन बंद आ रहा था।

Amritpal Singh Brother Drugs Case 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments