Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
Tuesday, October 22, 2024
HomeBREAKING NEWS"कांग्रेस बाप-दादाओं की कमाई हड़पना चाहती है " विरासती टैक्स बयान पर...

“कांग्रेस बाप-दादाओं की कमाई हड़पना चाहती है ” विरासती टैक्स बयान पर भड़के अनिल विज

 Anil Vij On Congress

हरियाणा में भाजपा सरकार का CM बदलने के बाद पूर्व मंत्री अनिल विज भले ही पार्टी से नाराज हों लेकिन विरोधियों को फटकार लगाने का कोई मौका नहीं चूकते। हरियाणा में BJP के सीनियर नेता विज के निशाने पर कांग्रेस नेता सैम पित्रौदा के विरासती टैक्स के बयान रहा। जिस पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

विज ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा- ” कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सब जी जान से जुट जाओ, क्योंकि कांग्रेस आपके बाप-दादाओं द्वारा कमाई गई संपत्ति को हड़पने का इरादा रखती है।”

विज ने कांग्रेस मेनिफेस्टो पर राहुल गांधी को भी घेरा कि वह ‘लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो’ जैसा सोचते और बात करते हैं।

विज ने फिर दोहराया कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई और सारे मौलिक अधिकारों को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि कई महीने लाखों लोगो को जेल में डाल कर रखा और चुनी हुई सरकारों को धारा 356 लगाकर ऐसे तोड़ा जैसे बच्चा खिलौने तोड़ता है।

विज ने कहा कि इनके (कांग्रेस) मुंह से संविधान की बातें करना अच्छा नहीं लगता। अगर संविधान की बात करनी है तो सबसे पहले जहां भी इंदिरा गांधी की तस्वीर है, उसे हटाए, तब मानेंगे कि ये संविधान को मानते है।

विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ‘सबकी इनकम बराबर कर देंगे’ पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “पहले मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो, बाकी की जब ये (कांग्रेस) करेंगे तो कर दे, क्योंकि मैं भी तो दिन-रात मेहनत करता हूं, इसलिए हम दोनों (अनिल विज-राहुल गांधी ) की बराबर दो। विज ने हंसते हुए कहा था कि अब राहुल गांधी क्या सोचते है और क्या करते है, “लुकिंग लंदन टॉकिंग टोक्यो” वाली बात है।

 Anil Vij On Congress

हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने और नायब सैनी सरकार बनाते समय हुई अनदेखी से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज अभी शांत नहीं हुए हैं। अनिल विज ने महावीर जैन स्कूल में संबोधित करते हुए कहा था कि मैं आज आपको कुछ दे नहीं सकता,क्योंकि मेरे पास जो देने वाली ताकत थी वह मेरे से ले ली गई है। विज ने कहा कि मैं पहले जब भी स्कूल आया कुछ न कुछ देकर अवश्य गया हूं। मगर आज भी मैं कुछ देकर ही जाऊंगा और आज मैं स्कूल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा हूं।

विज के बयान पर हरियाणा कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि लगता है विकास के मुद्दे ख़त्म हो गए हैं बीजेपी के पास, तभी नफरत की राजनीति कर रहे हो या झूठ का प्रचार कर रहे हो। देश में बेरोजगारी, महंगाई पर बात करके दिखाओ। हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद से आगे बढ़कर आपने काम क्या किया है वो बताओ।

READ ALSO : एक्सल टूटने से स्कूली बच्चों को ले जा रहा ई-रिक्शा पलटा।,7 बच्चे घायल

कांग्रेस ने कहा नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम लेकर आए। इन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, लेकिन इसमें चंदा देने वालों को गुप्त रखा जाता था। फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द किया और कोर्ट के आदेश पर चंदा देने वालों की लिस्ट निकली तो ‘चंदा दो-धंधा लो’ की बात सामने आ गई।

 Anil Vij On Congress

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments