Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedAnimal के किरदार को बाहर छोड़कर जाते थे रणबीर कपूर, आलिया थी...

Animal के किरदार को बाहर छोड़कर जाते थे रणबीर कपूर, आलिया थी सबसे बड़ी वजह, बोले- ‘अगर घर जाकर…’

Ranbir Kapoor

मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही इसकी खूब चर्चा है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म काफी चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें फिल्म की कहानी की झलकियां देखने को मिल रही है.

एक बिजनेसमैन जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए खूनखराबे पर उतर आता है. अब फिल्म को लेकर भी फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. रणबीर कपूर ने बताया कि एनिमल की शूटिंग के दौरान उन्हें इस किरदार को घर के बाहर ही छोड़कर जाना पड़ता था.

पत्नी से पिटाई का सताता था डर

अगर ऐसा नहीं करता तो मेरी पत्नी आलिया भट्ट मुझे जमकर कूटती. रणबीर कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं एनिमल की शूटिंग कर रहा था, तभी मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ था. मैं नया-नया पिता बना था. मुझे एनिमल की शूटिंग करनी पड़ती थी. लेकिन जब मैं घर जाता था, तो एनिमल के किरदार को बाहर ही छोड़कर जाता था. अगर मैं इसी किरदार की तरह घर पर रहता तो आलिया मुझे जमकर पीटती. साथ ही मेरी बेटी भी न्यूबॉर्न थी, तो मैं इस किरदार की नैगेटिविटी घर लेकर नहीं जाता था.’ रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल खूब चर्चा में है.

इस फिल्म में रणबीर कपूर ने कॉम्पलेक्स और लेयर्ड किरदार को निभाया है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही अनिल कपूर ने रणबीर के पिता का किरदार निभाया है. रणबीर की इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद किया है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी रणबीर ने कहा, ‘लोग मुझे एक स्वीट इंसान की तरह देखते हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि संदीप ने मेरे अंदर क्या देखा, जो मुझे इतने बड़े किरदार के लिए कास्ट किया है. लेकिन मैं खुश हूं कि मैं ये फिल्म कर पाया.’

READ ALSO:भद्दी टिप्पणी पर Mansoor Ali Khan ने मांगी माफी, अब सामने आया Trisha का रिएक्शन

डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने 2017 में फिल्म अर्जुन रेड्डी के साथ अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इसी फिल्म को हिंदी में कबीर सिंह के नाम से बनाया था. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने में सफल रही थीं. अब संदीप की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

Ranbir Kapoor

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments