Anurag Thakur Punjab Visit
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अब बीजेपी के स्टार प्रचारक मोर्चा संभालेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर आज बरनाला पहुंचेंगे। इस दौरान वह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मीडिया से रुबरू भी होंगे । उनका दोपहर में बरनाला पहुंचने का प्रोग्राम है। इस मौके पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा की तरफ से बरनाला, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल की गई थी। पहले यह दौरे गत सप्ताह ही शुरू होने थे। लेकिन इसी बीच त्योहारों को देखते ही राजनीतिक पार्टियों ने निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था। साथ ही मांग की थी कि चुनाव की तारीख बदली जाए। क्योंकि इससे मतदान पर असर पडे़गा। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने तारीख में बदलाव किया था। अब मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Read Also : संजू सैमसन ने छक्कों की बारिश कर रोहित शर्मा की बराबरी
दूसरी तरफ अन्य दलों का प्रचार जोरों से चल रहा है। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता व AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी आप की चुनावी मुहिम को रफ्तार दे चुके है। वह 2 दिन के लिए पंजाब आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक दिन जहां पंजाब नए बने 10 हजार सरपंचों के शपथ समारोह में शिरकत की थी। वहीं, इसके बाद डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल सीट पर उन्होंने प्रचार किया था। जबकि कांग्रेस के प्रदेश के नेता ही मोर्चा संभाल रहे है। सारे बड़े नेता फील्ड में डटे हुए हैं।
Anurag Thakur Punjab Visit