Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeTechnologyअगर आप भी हो I-Phone यूजर तो हो जाए सावधान ! ये...

अगर आप भी हो I-Phone यूजर तो हो जाए सावधान ! ये 4 शब्द टाइप करते ही Crash और फ्रीज हो जाएगा आईफोन

Apple iPhone Bug

आईफोन यूजर्स को फिर से एक बग का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से वो बहुत परेशान भी हैं। दरअसल, नए तरह के बग में यूजर्स के लिए कुछ कैरेक्टर को टाइप करना भारी पड़ रहा है। इस बग के कारण मिनटों में फोन क्रैश हो रहा है, साथ ही फ्रीज भी हो जा रहा है। नए बग के कारण आईफोन की होम स्क्रीन कुछ ही देर में क्रैश हो सकती है। इसकी जानकारी एक सुरक्षा रिसर्चर ने दी है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आईफोन में अब कौन सा नया बग आ गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आईफोन यूजर्स को बग का सामना करना पड़ रहा हो। पहले भी कई बार यूजर्स के लिए आईफोन को यूज करने के दौरान परेशानी रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से Mastodon में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने आईफोन के नए बग को हाइलाइट किया है। इस दौरान उन्होंने बग होने का कारण और प्रोसेस भी बताया है।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार कुछ खास कैरेक्टर एंटर करने पर बग एक्टिव हो रहा है, जिससे फोन क्रैश हो सकता है।रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन यूजर ऐप लाइब्ररेरी या फिर स्पॉटलाइट सर्च में स्पेशल कैरेक्टर टाइप करने से फोन क्रैश हो रहा है।

आईफोन ऐप लाइब्ररेरी या फिर स्पॉटलाइट सर्च में “::” इन 4 कैरेक्टर को टाइप करने से फोन की होम स्क्रीन क्रैश हो रही है। ऐसा करने पर कुछ यूजर्स के फोन फ्रीज भी हो रहे हैं। इन कैरेक्टर को एंटर करने पर बग एक्टिव हो सकता है।

Read Also : कुलदीप बिश्नोई बोले-मैं हरियाणा CM की रेस में,कहा- विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा..

अगर आप इस बग को चेक करने के लिए ये सोच रहे हैं कि “::” इसे टाइप करके देखते हैं, तो ये जोखिम उठाने से पहले एक बार अपने आईफोन का बैकअप ले लें। सभी जरूरी डेटा को पहले दूसरे डिवाइस में सुरक्षित कर लें। दरअसल, इस बग से डिवाइस का सारा डेटा उड़ रहा है। बचाव के लिए जरूरी है कि इन कैरेक्टर को भूलकर भी टाइप न करें।

Apple iPhone Bug

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments