Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedApple Watch की बिक्री पर लगा ब्रेक! एक Feature के कारण कानूनी...

Apple Watch की बिक्री पर लगा ब्रेक! एक Feature के कारण कानूनी लड़ाई में उलझा टेक दिग्गज      

Apple Watch Sales Stop: Apple ने सितंबर महीने में Wonderlust Event के दौरान दुनिया भर में एप्पल Watch 9 और वॉच Ultra 2 को लॉन्च किया था। जिसके कुछ समय बाद प्रोडक्ट खरीदने का लिए उपलब्ध हुए। हालांकि अब फिर एक बार Apple Watch की बिक्री पर ब्रेक लग गया है। जानकारी के मुताबिक, Spo2 फीचर के कारण Apple ने वॉच 9 और वॉच अल्ट्रा 2 की सेल्स रोक दी हैं। आइये समझते हैं क्या है पूरा मामला…

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर में, Apple अपनी सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच में यूज की गई टेक्नोलॉजी को लेकर एक मेडिकल टेक कंपनी मैसिमो के साथ कानूनी लड़ाई में फंस गया। जिसके बाद अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (आईटीसी) ने इसकी जांच की और कहा कि एप्पल वॉच ने मैसिमो के पेटेंट को ब्रेक कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब कंपनी जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक अपनी वॉच को बेच नहीं सकती।

READ ALSO:पंजाब सरकार बच्चों के स्वास्थ्य और तंदरूस्ती के लिए लगातार कार्यशील- डा. बलजीत कौर

आईटीसी के इस फैसले की जांच करने के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन के पास अब 25 दिसंबर तक का समय है लेकिन दूसरी तरफ एप्पल को भी ऐसा लग रहा है कि इस फैसले में कोई बदलाव नहीं होगा। एप्पल इसको लेकर पहले ही एक स्टेटमेंट भी जारी कर चूका है जिसमें कहा गया है कि वे अमेरिका में सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वॉच की सेल्स को 21 दिसंबर से ऑनलाइन और 24 दिसंबर से स्टोर्स में बंद कर देंगे।

हालांकि सेल्स पर लगा ये ब्रेक सिर्फ सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 मॉडल के लिए ही है, इसका असर एप्पल वॉच एसई और अन्य मॉडल्स पर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फीचर और किसी स्मार्टवॉच मॉडल में नहीं है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सेल्स में इस टेम्पररी ब्रेक से अमेरिका में Apple की सेल्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जनवरी और फरवरी जैसे महीनों के दौरान इसका असर एप्पल पर देखने को मिलेगा। वहीं Apple ITC के इस फैसले से असहमत है और वह इसे चुनौती देने का प्लान बना रहा है।

Apple Watch Sales Stop

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments