Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedAR Rahman की कार रोक लड़की सुनाने लगी गाना; 'मां तुझे सलाम'

AR Rahman की कार रोक लड़की सुनाने लगी गाना; ‘मां तुझे सलाम’

AR rahman 

संगीत सम्राट ए.आर. रहमान की हाल ही में विदेश में उनकी 1 फैस से मुलाकात हुई, जिसने उन्हें अपना आइडियल बताया और उनसे पूछा कि क्या वह उनके लिए गाना गा सकती है। लड़की ने सड़क पर गिटार बजाते हुए देशभक्ति गीत ‘मां तुझे सलाम’ गाया। ए.आर. रहमान ने गाना सुनाने के बाद उनकी जमकर तारीफ की और साथ ही सोशल मीडिया लड़की के परफॉर्मेंस की वीडियो भी शेयर की। वहीं कुछ दिनों से संगीतकार ए.आर रहमान अपनी मेंटल हेल्थ और आध्यात्म पर किए गए खुलासे के बाद चर्चा में बने हुए है। ए.आर. रहमान ने कार रोक लड़की गाना सुना और कार की खिड़की से उसकी वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए।

Read also: तेजधार हथियार से युवक की हत्या; गंगाराम कॉलोनी में शराब पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा

उन्होंने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी शेयर किया है। 1 पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें रहमान लड़की के गाने की तारीफ करते हुए दिख रहे है। सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। तीन हफ्ते पहले ए.आर. रहमान कंथुरी महोत्सव में शामिल होने के लिए नागपट्टिनम में नागौर दरगाह गए थे। जब वह उत्सव में भाग लेने के लिए ऑटो-रिक्शा में पहुंचे तो उनके प्रशंसक आश्चर्यचकित रह गए। इससे पहले, उन्होंने अबू धाबी में यूएई के 52वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया। ए.आर. रहमान को 2009 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए दो ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार मिला था। ‘मां तुझे सलाम’ के सिंगर शंकर महादेवन है। ए.आर. रहमान फिल्मों के लिए संगीत बनाते रहते हैं। ऐश्वर्या और रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ के लिए संगीतकार के रूप में हिस्सा बने हुए है। शिवकार्तिकेयन और रकुल प्रीत सिंह की तमिल फिल्म ‘अयालान’ का नया गीत ‘सुरो सुरो’ भी रहमान का है। रहमान एक्टर राम चरण की अगली फिल्म के लिए भी संगीत देंगे।

AR rahman 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments