Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedपानीपत में युवक से 21 लाख की धोखाधड़ी

पानीपत में युवक से 21 लाख की धोखाधड़ी

Aunt Cheated Nephew 

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक युवक को उसके ही लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर ठग लिया। यह ठगी उसके फूफा-बुआ और फूफेरे भाइयों ने की है। युवक ने अपनी जमीन बेचकर आरोपियों को 21 लाख रुपये दिए थे। लेकिन, उन्होंने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में विनीत सिंह ने बताया कि वह गढ़ी छाज्जू समालखा का रहने वाला है। उसकी सगी बुआ संतोष निवासी यमुना एन्क्लेव है। जिसका बेटा प्रदीप और बहू ऑस्ट्रेलिया भी रहते हैं। दूसरा बेटा संदीप, पानीपत में ही रहता है।

इनके अलावा प्रवीन फफडाना व इसका साथी रिंकू को उसने कनाडा जाने के नाम पर 21 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से 5 लाख संतोष बुआ को, 2 लाख रुपए संदीप को, 2 लाख रुपए रिंकू को व बाकी 12 लाख प्रदीप और फूफा सतबीर को दिए थे।

Read Also : Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया नया हैंडसेट, Lumia 920 जैसा है डिजाइन

रुपए लेने के बाद संदीप, प्रदीप व प्रवीन फफडाना ने उसे नकली पासपोर्ट पर नकली वीजा दे दिया। विनीत का कहना है कि उसकी घर की आर्थिक हालत अब बिल्कुल खराब है। उसने अपनी जमीन बेचकर ये रुपए आरोपियों को दिए। लेकिन अब वे न ही रुपए वापस कर रहे है और न ही उसे विदेश भेज रहे हैं।

Aunt Cheated Nephew 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments