AUS vs PAK 3rd T20
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह आगा सलमान को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका तीसरा मुकाबला होबार्ट में सोमवार को खेला जाएगा. पाकिस्तान ने इस मैच से ठीक पहले यह फैसला किया. यहां तक कि रिजवान को प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी.
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने इसके बाद तीसरे मैच के लिए कप्तान बदल दिया. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान को आराम दिया गया है. उनकी जगह आगा सलमान को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आगा सलमान के पास टी20 इंटरनेशनल मैचों का कम अनुभव है. रिजवान अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
आगा सलमान बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 2 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 विकेट झटके हैं. हालांकि बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके. अगर उनका ओवर ऑल टी20 करियर देखें तो 78 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 38 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 1091 रन भी बनाए हैं. आगा सलमान का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 68 रन रहा है.
Read Also : आज अमृतसर आएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,गोल्डन टेंपल में होंगे नतमस्तक
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 29 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मुकाबला सिडनी में आयोजित हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 13 रनों से जीता. रिजवान पहले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे मैच में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
AUS vs PAK 3rd T20