Auto Market Firing Protest
हरियाणा के हिसार की ऑटो मार्केट में 11 दिन पहले हुई सरेआम फायरिंग, फिरौती और रंगदारी के विरोध में बंद हुआ शहर अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। हिसार की 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानें और बाजार बंद कर विरोध जता रही है। हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे दिन हिसार मार्केट को बंद करने का ऐलान किया गया है, लेकिन शाम 5 बजे बाद पेट्रोल पंप खुल गए है।
ताजा हालात ये है कि शहर में मेडिकल स्टोर और कोचिंग संस्थान भी बंद हो गए हैं। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने भी काम बंद रखने और आईएमए ने दोपहर 12 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखा था।
वहीं डिप्टी कमिश्नर (DC) प्रदीप दहिया ने कहा कि संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा रहेगी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। ऑटो मार्केट के 3 व्यापारियों से 9 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
24 जून को ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम के मालिक इनेलो नेता रामभगत गुप्ता से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। अगले दिन भीम ऑटो मोबाइल से 2 करोड़ और गोयल तिरपाल हाउस से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। रंगदारी मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है।
Read Also : दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले व्यापार मंडल ने पुलिस को 28 जून का समय दिया था। मगर पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। इसके बाद व्यापारियों ने ऑटो मार्केट और अनाज मंडी पूरी तरह बंद कर दी थी।
Auto Market Firing Protest