Ayush Mhatre
आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है। वहीं सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले ही बड़ा दांव खेल दिया है। सीएसके ने 17 साल के आयुष म्हात्रे को बड़ा ऑफर दे दिया है।
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई की ओर से अपना डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी ने सीएसके को खासा प्रभावित किया है। वह लगातार सीएसके के लिए रन बना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब 17 साल के इस बल्लेबाज ने एमएस धोनी को खासा प्रभावित कर लिया है। सीएसके ने आयुष को बड़ा ऑफर दिया है। अब सीएसके ने उन्हें पांचवे रणजी राउंड के बीच 6 दिनों के ब्रेक के दौरान ट्रायल के लिए बुलाया है।
ये ट्रायल 16 नवंबर को समाप्त होगा। सीएसके उभरते हुए सितारों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती है। पिछले सीजन सीएसके ने युवा अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को भी करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। अब म्हात्रे पर भी सीएसके बड़ा दांव खेल सकती है। बस उन्हें ट्रायल में चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित करना होगा।
आयुष म्हात्रे को मुंबई टीम के 28 सदस्यों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है। वह मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में भी जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 23 नवंबर से शुरू होने वाला है।
Read Also : परिणीति-राघव चड्ढा की काशी विजिट , विजिटर बुक में लिखा- हर हर महादेव
म्हात्रे ने अब तक मुंबई के लिए 5 प्रथम श्रेणी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंन इस दौरान 35.66 की औसत के साथ 321 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया है। मुंबई के लिए उन्होंने आखिरी मैच उड़ीसा के खिलाफ खेला था, जिसमें इस बल्लेबाज ने 18 रनों की पारी खेली थी।
Ayush Mhatre