Balochistan Railway Station Blast
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए ब्लास्ट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले यह हादसा हुआ।
क्वेटा के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि ट्रेन को 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था। हादसे के वक्त यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के वक्त प्लेटफॉर्म पर करीब 100 लोग थे।
धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट लग रहा है। हालांकि, मामले की जांच जारी है, ऐसे में किसी भी बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। ब्लास्ट की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।
Balochistan Railway Station Blast
ब्लास्ट के बाद घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। संकट से निपटने के लिए दूसरे अस्पतालों से भी डॉक्टर और नर्स बुलाए गए हैं। अस्पताल के मुताबिक फिलहाल 46 लोगों का इलाज हो रहा है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और तुरंत जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों को निशाना बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्टेशन को सुरक्षित कर लिया है। बम निरोधक एक्सपर्ट वहां काम कर रहे हैं। घटना पर आधिकारिक रिपोर्ट जल्द आएगी।पाकिस्तान में नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट रिमोट की मदद से किया गया था।
Read Also ; सरकार डीएपी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत, नहीं होगी कमी : जेल मंत्री
इससे पहले अक्टूबर में बलूचिस्तान के दुक्की जिले में एक छोटी निजी कोयला खदान में हमलावरों ने 20 मजदूरों की हत्या कर दी थी। इससे पहले अगस्त में BLA के अलगाववादी और सुसाइड बॉम्बर्स ने पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और कई हाईवे पर हमला किया था। इसमें कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी।
Balochistan Railway Station Blast