Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedभारत में अब कहीं भी लेकर जा सकते है कार , बस...

भारत में अब कहीं भी लेकर जा सकते है कार , बस लगी हो इस नंबर की प्लेट

BH Series Number Plate

आजकल कारों में BH Series की नंबर प्लेट के बारे में खूव चर्चा हो रही है। कई कारों में आपने BH Series की नंबर प्लेट को देखा भी होगा। जानकारी के लिए बता दें कि BH का मतलब भारत है और इस नंबर प्लेट के कई फायदे हैं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने साल 2021 के सितंबर महीने में सिर्फ प्राइवेट कारों के लिए BH Series की नंबर प्लेट को जारी किया था ताकि

दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों को बार-बार अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट ना बदलनी पड़े। जिन लोगों का अक्सर ट्रांसफर दूसरे राज्य में होता रहता है उनके लिए ये फायदेमंद हैं। आइयें जानते हैं कैसे आप भारत सीरीज की नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

भारत सीरीज़ नंबर प्लेट हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है। केवल वही लोग इसके अप्लाई कर सकते हैं जिनका ट्रांसफर एक राज्य से दूसरे होता रहता है। सरकार ने इस सीरिज को सरकारी पीएसयू, निजी वाहन, रक्षा, सेना के जवान और प्राइवेट सेक्टर कंपनियों के लिए भी पेश की है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी तभी इस नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जब उनका ऑफिस देश के 4 राज्यों या फिर केंद्र शासित प्रदेश में हो।

BH Series के लिए कैसे करें अप्लाई ?
भारत सीरीज़ नंबर प्लेट के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय वाहन पोर्टल पर लॉग-इन करें
डीलर की ओर से वाहनों को ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा
डीलर को गाड़ी के मालिक की तरफ FORM 20 भरना होगा
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद BH Series का आपको मिल जायेगा

BH Series नंबर प्लेट को लगाने के बाद आप भारत के किसी भी राज्य में आ-जा सकते हैं। नंबर प्लेट बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। समय की भी होती है बचत। भारत के किसी भी राज्य में इसे चलाने पर पेनॉल्टी नहीं देना पड़ता है आपको बता दें कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 47 के मुताबिक, पहले कार मालिकों को केवल एक साल के लिए अपनी गाड़ी को दूसरे राज्य में रखने की अनुमति थी। लेकिन BH Series के लॉन्च होने के बाद अब ऐसा नहीं है।

Read Also : नीतीश कुमार के फिर बिगड़े बोले, सदन में MLA महिला से बोले- महिला हो कुछ नहीं जानती, चुपचाप बैठ जाइए

अन्य गाड़ियों की तुलना में भारत सीरीज़ नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन का खर्च ज्यादा आता है। इसके अलावा हर 2 साल पर रजिस्ट्रेशन को रिन्यूअल करवाने की जरूरत पड़ती है । ध्यान रहे यह नॉन-ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स के लिए लागू होता है। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है ।

BH Series Number Plate

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments