Bhiwani Teacher Cyber Crime
हरियाणा के भिवानी में एक प्राइवेट टीचर से म्यूचुअल फंड कंपनी में इन्वेस्ट करा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 9 लाख 43 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है। ऑनलाइन मार्केट की फर्जी एप में निवेश के माध्यम से यह फ्रॉड किया गया है।
भिवानी के बहल विकास नगर निवासी चरण सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर है। उसने बताया कि 5 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए काल व मैसेज आए। उसने उन्हें मना कर दिया तो बार-बार अलग-अलग व्हाट्सएप्प काल व मैसेज आने लगे।
उसने बताया कि इस बीच उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया। काल करने वाले ने अपना नाम मोहन खन्ना बताया। उसने खुद को अमेरिकन म्यूचुअल फंड कंपनी (फेडरेटेड हेमीज़ ग्लोबल इक्विटी फंड) का सलाहकार बताया। चरण सिंह को बार-बार व्हाट्सएप्प कॉल करके विश्वास में ले लिया। धोखाधड़ी के उद्देश्य से FHT नामक फर्जी एप में निवेश करवा लिया। उसने अलग-अलग आईपीओ के शेयर मेरे खाते में दिखाए।
Read Also : पंजाब में 2 दिन बारिश की संभावना
शिकायतकर्ता चरण सिंह ने बताया कि जालसाजों ने धोखाधड़ी कर कुल 9 लाख 43 हजार रुपए कैश अपने अकाउंट में जमा करवा लिया। 5 अप्रैल 2024 को 34000 रुपए आरबीएल बैंक एकाउंट में,18 अप्रैल को 193000 कैश एसबीआई बैंक, 24 मई को 210000 रुपए इंडसइंड बैंक में डलवाए। 2 जून को 500000 रुपए बंधन बैंक अकाउंट से शेयर बेचने के बाद व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से और पैसे मांगे। रकम वापस मांगी तो देने से मना कर दिया।
Bhiwani Teacher Cyber Crime