Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSअमृतसर में BJP उम्मीदवार का किसानों ने किया विरोध

अमृतसर में BJP उम्मीदवार का किसानों ने किया विरोध

BJP Candidate Amritsar 

पंजाब में किसानों की तरफ से भाजपा नेताओं का विरोध लगातार जारी है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर व उनके समर्थकों की तरफ से एक बार फिर अमृतसर में भाजपा के उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू का विरोध किया गया है।

अमृतसर के मजीठिया में तरणजीत सिंह प्रचार के लिए पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही किसान उन्हें घेरने के लिए पहुंच गए।

सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि तरणजीत सिंह संधू मजीठा के अंतर्गत आते हमजा चौक के पास ग्रीन पैलेस में प्रचार के लिए पहुंचे थे। पंधेर ने बताया कि किसानों की तरफ से तरणजीत सिंह संधू को बातचीत का न्योता भेजा गया था। लेकिन वे आए नहीं। जिसके बाद किसान बैरिकेड तोड़ पैलेस के करीब तक पहुंच गए हैं।

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू के साथ शांतिपूर्वक बातचीत करना चाहते हैं। लेकिन वे बातचीत के लिए तैयार ही नहीं है। दरअसल, उनके पास किसानों के सवालों का कोई जवाब ही नहीं है। सिर्फ तरणजीत सिंह ही नहीं, पूरी भाजपा के पास उनके सवालों के जवाब नहीं है।

इसलिए, पूरे पंजाब में भाजपा के नेता कहीं भी प्रचार के लिए जाएंगे, किसानों की तरफ से उनका विरोध किया जाएगा।

READ ALSO : क्या है पुणे बिटकॉइन घोटाला जिसमें ईडी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति की है जब्त

बीते सप्ताह ही किसानों ने तरणजीत सिंह संधू को अजनाला में घेरा था। किसानों के साथ पूर्व विधायक बोनी अजनाला थे। वहीं, इससे पहले बठिंडा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईएएस परमपाल कौर और फरीदकोट से हंस राज हंस का भी किसान लगातार बार-बार विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों किसानों ने गुरदासपुर के ठाकुर दिनेश सिंह का भी विरोध किया गया था।

BJP Candidate Amritsar 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments