BJP Candidate Rana Gurmeet
पंजाब में BJP के फिरोजपुर से लोकसभा उम्मीदवार राणा गुरमीत सोढ़ी ने किसानों को चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को BJP का विरोध करने के बजाय चुनाव मैदान में उतरना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभी चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के बाद ऐसे मामले हल हो सकते हैं। अभी सड़क पर खड़े होने और नारेबाजी करने और रास्ता रोकने से यह मसले हल नहीं होंगे l
हालांकि इससे पहले किसानों ने 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन तब सबकी जमानत जब्त हो गई थी।
फाजिल्का के अबोहर रोड पर एक निजी पैलेस में राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि वह किसानों के जो भी मसले या मांगे हैं, उनको लेकर चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक हो चुकी है l अगर कोई मामला बचा तो चुनाव के बाद हल हो जाएगा।
राणा सोढ़ी ने कहा कि किसानों के विरोध करने की वजह से आम लोगों को असुविधा हो रही है l अगर किसान अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो वह चुनाव लड़ सकते हैं l देश में लोकतंत्र सिस्टम है। अगर किसानों को भाजपा की नीतियां अच्छी नहीं लगती और वह उनके साथ सहमत नही है तो किसान खुद चुनाव लड़ सकते हैं l
किसान संगठनों की तरफ से पंजाब की 13 सीटों पर BJP के उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। जिनमें प्रमुख तौर पर पटियाला से महारानी परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, अमृतसर से तरनजीत संधू, बठिंडा से परमजीत कौर सिद्धू, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू शामिल हैं। परनीत कौर के विरोध के दौरान तो पटियाला में एक किसान सुरिंदरपाल की मौत तक हो चुकी है।
READ ALSO : मेष और सिंह राशि वालों का रुझान धार्मिक कार्यों के प्रति रहेगा
इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) के बैनर तले किसानों ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसकी अगुआई किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने की। हालांकि पंजाब की 117 सीटों में से किसान एक भी सीट नहीं जीत पाए। वहीं किसानों के CM चेहरे बलबीर राजेवाल समेत सभी सीटों पर किसानों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
BJP Candidate Rana Gurmeet