भूकंप ने मचाई तबाही: 6 घंटे में 14 बार कांपी धरती, हिलते-डोलते रहे लोग

EARTH TREMOUR 14 TIMES IN 6 HOURS मंगलवार की सुबह भूकंप के नाम रहा. दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश, तिब्बत, नेपाल, भूटान और चीन में झटके महसूस […]

EARTH TREMOUR 14 TIMES IN 6 HOURS

मंगलवार की सुबह भूकंप के नाम रहा. दिल्ली-एनसीआर, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश, तिब्बत, नेपाल, भूटान और चीन में झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता 7.1 रही. इसका सेंटर तिब्बत के शिगाज़े में था. भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही तिब्बत में हुआ. इस भूकंप में 53 लोगों की जान चली गई.

चीन के तिब्‍बत में लगातार धरती डोल रही है. करीब छह घंटे में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला भूकंप सुबह 5:41 बजे 4.2 की तीव्रता से आया. इसके बाद दूसरा भूकंप 7.1 की तीव्रता से था. भूकंप का सिलसिला थमा नहीं रहा है. हर मिनट बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. भूंकप से सबसे ज्यादा तबाही चीन के तिब्बत हुई. लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. 62 लोग इसमें बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. चीनी आर्मी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक सबसे पहला झटका सुबह के 5 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया. रिएक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता काफी कम थी. लेकिन सुबह के 6:35 पर नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में सबसे तेज झटका रिएक्टर स्केल पर 7.1 के साथ महसूस किया गया. चीनी मीडिया के अनुसार, सबसे ज्यादा और तेज झटके डिंगरी काउंटी में महसूस किए गए थे. तिब्बत में बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि सबसे ज्यादा नुकसान तिब्बत में ही हुआ है.

नेपाल के काठमांडू में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का असर काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक, धाडिंग और सोलुखुंबु जिलों में भी महसूस किया गया. काठमांडू में भूकंप से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा गया. सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए.

READ ALSO : अनशन पर बैठे डल्लेवाल अचानक बेहोश हुए , पल्स रेट-BP गिरा ,डॉक्टरों ने हाथ-पैर मसले

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पटना, मधुबनी, शिवहर, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और भारत-नेपाल सीमा से सटे कई अन्य जिलों में महसूस किए गए. कटिहार, पूर्णिया, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर में भी भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

EARTH TREMOUR 14 TIMES IN 6 HOURS