क्या दिल्ली में बनेगी महिला CM ? बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा हिंट..
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने सीएम के नाम को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री भी मिलसकती है. आज विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि सीएम के अलावा छह मंत्री भी शपथ लेंगे.
योगेंद्र चंदौलिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी हो गई है. शाम को सीएम का चयन हो जाएगा. कल (20 फरवरी) सुबह हजारों कार्यकर्ता अपने इलाके से ढोल नगाड़े बजाते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम, सीएम, एनडीए के नेता, ब्यूरोक्रैट, मंदिरों और गुरुद्वारे के प्रतिनिधि, मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है? इस सवाल पर कहा कि बीजेपी ऐसा कोई निर्णय करेगी. सीएम और छह मंत्री बनाएगी. क्या महिला को मौका दिया जा सकता है? इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में कुछ भी हो सकता है. पुरुष भी हो सकता है. जहां लोगों की सोच खत्म होती है वहां पीएम की सोच शुरू होती है.
आप दावा कर रही है कि बीजेपी में गुटबाजी है इसलिए सीएम की घोषणा नहीं हो पा रही है. इस पर चंदौलिया ने कहा, ''आप के 22 विधायक जीते हैं तो वे एलओपी क्यों नहीं बना लेते. अपने गिरेबान में झांककर देखिए.''
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचेदवा ने सीएम के चेहरे पर कहा, ''पर्यवेक्षक तय हो गए हैं. मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाने के बाद आपको वह जानकारी दे देंगे. आज शाम 7 बजे पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए आएंगे और वे सीएम के नाम की घोषणा करेंगे. कल शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व, ऑटो-रिक्शा चालक, मजदूर और समाज के कुछ जाने-माने लोग शामिल होंगे.''

Read Also : 'संगम का पानी पीने लायक', CM योगी ने फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट को बदनाम करने वाला प्रचार बताया
क्या सचदेवा का नाम भी CM की रेस में है? इस पर उन्होंने कहा, '' मेरा नाम रेस में नहीं है. मैंने पहले से ही बताया है. अगर आपको मेरे काम से अच्छा नहीं लग रहा है तो बताइए, मैं अपने काम में बहुत अच्छा हूं.''


