BSNL 84 Days Validity Plans
आमतौर पर लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान को लोग अपनाना पसंद करते हैं। 28 दिनों की वैधता के अलावा 56 दिन, 84 दिन और 365 दिनों वाले रिचार्ज प्लान भी लोगों के बीच पसंद किए जाते हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) के प्लानों को लोग पसंद करते हैं, लेकिन इन चारों कंपनियों में किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है ये तो आप उनकी कीमत और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स को जाकर ही लगा सकते हैं।
चारों टेलीकॉम कंपनियां 84 दिनों की वैधता वाले प्लान का लाभ देते हैं, लेकिन कॉलिंग, डेटा और SMS के मामले में किसका रिचार्ज प्लान सबसे किफायती हो सकता है? आइए जानते हैं।
रिलायंस जियो का लगभग 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान 799 रुपये का आता है। इसके साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेटा का लाभ भी हर दिन 1.5 जीबी तक दिया जाता है। इसके साथ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। 84 दिनों की वैधता वाला एक प्लान 859 रुपये का आता है जिसके साथ आपको हर दिन 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा सारे बेनिफिट्स 799 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं।
एयरटेल का 84 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 859 रुपये का आता है। इसके साथ हर दिन 1.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है। जबकि, जियो इतने रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिए एयरटेल के पास 979 रुपये का प्लान उपलब्ध है।
वोडाफोन आइडिया भी 84 दिनों की वैधता वाला प्लान 859 रुपये का पेश करता है। इसके साथ आपको रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर 100 SMS का फायदा मिलेगा। अन्य बेनिफिट्स में प्लान के साथ रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। साथ ही वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा भी मिलता है।
बीएसएनएल द्वारा सिर्फ 599 रुपये में 84 दिनों की वैधता वाला प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा का लाभ मिलता है। अगर डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो यूजर 40kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स समेत कई सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Read Also : Lovekesh ने हारकर भी फिनाले में जीता बड़ा अवॉर्ड
बात करें जियो और एयरटेल की तो 599 रुपये से कम में ये कंपनियां भी प्लान ऑफर करती हैं लेकिन उनके साथ डेटा का लाभ कम जीबी के साथ होता है। जियो 479 रुपये में कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा देता है। जबकि, एयरटेल 509 रुपये में कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का फायदा देता है। बीएसएनएल 4जी नेटवर्क सर्विस प्रदान करता है। जबकि, जियो और एयरटेल की सर्विस 5जी नेटवर्क की सुविधा देते हैं।
BSNL 84 Days Validity Plans