Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeTechnologyअगर आप भी चलाते है लगातार कार में AC , तो कार...

अगर आप भी चलाते है लगातार कार में AC , तो कार की माइलेज में आती है इतनी गिरावट, बार-बार AC ऑन-ऑफ करना कितना सही ? जानें

Car AC Affect Mileage

बिना AC (Air Conditioner) के तो कार में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। बाहर का तापमान भी कभी गर्म तो कभी ठंडा होता है। जिसके कारण कार में AC की जरूरत पड़ती है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग कार में AC (एयर कंडीशनर) को बार-बार कम या ज्यादा करते हैं जबकि काफी लोग तो AC को मिनट-मिनट में ऑन-ऑफ करते हैं, ये सोचकर कि लगातार AC ऑन-ऑफ करते हैं ताकि फ्यूल की खपत कम हो और माइलेज में गिरावट न आये। लेकिन सोच वाली बात ये है कि क्या लगातार AC चालू रखने से कार की माइलेज गिरती है ? अगर गिरती भी है तो कितना फर्क आता है ? आइये जानते हैं…

कार में जब AC चालू किया जाता है तब सबसे पहले कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट गैस का प्रेशर बनाता है। इससे एक दबाव पैदा होता है, जो टेम्प्रेचर को liquid में बदलने में मदद करता है। इसके बाद ये liquid बाहर की हवा से मिलकर गर्मी को बाहर फेंकता है और ठंडा होने लगता है। वहीं रिसीवर ड्रायर से नमी मिट जाती है तो ये और भी कूलिंग फेंकता है। आपको बता दें कि जब इंजन स्टार्ट होता है तब AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट घूमती है और कूलिंग शुरू होती है। यह प्रोसेसर काफी हट तक घरों में लगा AC की तरह ही है।

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप कार में AC ऑन करते हैं तो इसका माइलेज पर कुछ खास असर नहीं होता लेकिन अगर आप लंबे यात्रा पर जाते हैं और लगातार AC ऑन रखते हैं तो इससे कार की माइलेज पर असर तो पड़ता है और करीब 7 % तक की गिरावट हो सकती है। इसलिए बीच-बीच में AC को कुछ देर तक बंद कर देना ही बेहतर रहता है ताकि कम्प्रेशर को भी थोड़ा आराम मिल सके।

Read Also : क्या भविष्य में पैदा नहीं होंगे लड़के , रिसर्च में हुआ खुलासा , टेंशन में वैज्ञानिक

ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो ड्राइविंग के दौरान कार में टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए AC ऑन करें और ठीक-ठाक कूलिंग होने के बाद AC ऑफ कर दें। इससे आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और कार की माइलेज पर असर भी नहीं पड़ेगा। साथ ही ध्यान रखें कि ज्यादा तेज AC न चलाएं। ठंडी और फ्रेश एयर के लिए कई बार विंडो ओपन करना भी बेहतर ऑप्शन होता है। इसके अलावा तेज AC चलाना हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। सफ़र पर निकलने से पहले अगर आप AC की सर्विस या क्लीनिंग करवा लेते हैं तो इसका फायदा भी आपको मिलेगा।

Car AC Affect Mileage

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments