Channi Parliamentary Membership Challenged
जालंधर लोकसभा सीट से सांसद बने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर चुनाव याचिका पर आज सोमवार को सुनवाई होने जा रही है। यह याचिका भाजपा नेता गौरव लूथरा ने एडवोकेट मनीत मल्होत्रा के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर की है। जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सांसद बने चरणजीत सिंह चन्नी का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।
याचिका दायर करते हुए भाजपा नेता गौरव लूथरा ने हाईकोर्ट को बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। नामांकन पत्र भरते समय उन्होंने काफी जानकारी छिपाई थी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में हुए खर्च का सही ब्योरा भी आयोग को नहीं सौंपा है।
चुनाव के दौरान एक होटल में 24 घंटे खाने की सुविधा थी, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार ब्यौरे में इसका खर्च नहीं बताया। वे रोजाना 10-15 जनसभाएं करते थे, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार ब्यौरे में इस दौरान एक भी गाड़ी का खर्च नहीं बताया। उन्होंने बिना इजाजत रामा मंडी में रोड शो किया। यहां तक कि मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता पर्ची बांटने के लिए बनाए गए बूथों के खर्च का ब्यौरा भी नहीं दिया।
याचिकाकर्ता ने बताया कि ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि चुनाव जीतने के लिए चन्नी ने भ्रष्ट साधनों का इस्तेमाल किया। लूथरा ने मांग उठाई है कि जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत उनका निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए। याची ने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला।
चुनाव खत्म होने के 45 दिनों के बाद ईवीएम को इलेक्शन कमिशन की परमिशन के बाद स्ट्रांग रूम से वेयर हाउस में शिफ्ट करना होता है। लेकिन हाईकोर्ट ने जालंधर में चुनाव तहसीलदार को ईवीएम को वेयर हाउस में शिफ्ट न करने और सुरक्षित रखने सहित सभी रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए कहा है।
कुछ दिन पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के लिए संसद में बोलने पर विवादों में आ गए थे। अमृतपाल सिंह की पुलिस हिरासत से रिहाई की वकालत करने वाली चन्नी की टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य राजनीतिक दलों ने आलोचना की।
लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए बीबी जागीर कौर और चन्नी आमने-सामने आ गए थे। दोनों नेता जब मिले तो आपस में बातचीत की, फिर चरणजीत सिंह चन्नी ने जाते-जाते बीबी जागीर कौर की ठोडी को हाथ लगाया। ठोडी को हाथ लगाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पंजाब में यह चर्चा का विषय बन गया। इतना ही नहीं, महिला आयोग ने उस पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी को नोटिस जारी किया था।
Channi Parliamentary Membership Challenged