CM Yogi Adityanath Rally
उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों में भी सीएम योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड देखने को मिलती है. उनके जोशीले भाषण लोगों को खूब पसंद आते हैं. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी डिमांड दिखी. 13 दिनों उन्होंने यूपी उपचुनाव के साथ दोनों राज्यों में 13 दिन ताबड़तोड़ प्रचार कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया. उनका बंटेंगे तो कटेंगे का नारा सुर्खियों में रहा है.
सीएम योगी ने 13 दिनों में 37 जनसभा और रोड के जरिए एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ 11 रैलियां कीं तो झारखंड में चार दिन चुनाव प्रचार कर यहां 13 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम योगी ने पहली रैली 5 नवंबर को की थी.
Read Also : कोहली से बेहतर हैं ऋषभ पंत? सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े; चौंक जाएंगे आप
झारखंड में की इस सीटों के लिए किया प्रचार
1- राजमहल –
2 – जामताड़ा –
3 – देवघर –
4 – भवनाथपुर
5 – हुसैनाबाद
6 – पांकी
7 – डॉल्टनगंज
8 – निरसा
9 – बोकारो
10 – बेरमो
11 – कोडरमा
12- बरकागांव
13- जमशेदपुर ईस्ट
14 – जमशेदपुर वेस्ट
15 – पोटका
16 – जुगसलाई (संयुक्त)
CM Yogi Adityanath Rally