Sunday, November 10, 2024
Google search engine
Sunday, November 10, 2024
HomeBREAKING NEWSCM मान की किसानों संग बैठक:SYL पर विश्वास दिलाया- पानी के रखवाले...

CM मान की किसानों संग बैठक:SYL पर विश्वास दिलाया- पानी के रखवाले बनेंगे…

Farmers Meeting CM Bhagwant Mann:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब भवन में किसानों के साथ बैठक कर पानी के मुद्दे पर एक तरफा स्टैंड लेने की बात कह दी है। सीएम मान ने किसानों को विश्वास दिलाया कि 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने जा रही बैठक में SYL ना बनाने की स्पष्ट बात रखेंगे। सीएम ने पानी की रखवाली करने की घोषणा कर दी है।

बैठक के बाद कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धारीवाल ने बताया कि बैठक किसानों के मुद्दे सुनने व उनके हल करवाने के लिए थी। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत 40 से अधिक संगठन भाग लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसानों की जो जमीनें कोर्ट केस में तकसीमों के कारण फंसी हुई है, उसका हल निकाला जाएगा। झगड़ा रहित जमीनों के बंटवाने के लिए 1जनवरी से 13 अप्रैल तक गांवों में कैंप लगाए जाएंगे और समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

कुलदीप धारीवाल ने बताया कि किसानों ने प्राइवेट बैंकों की तरह कोआपरेटिव बैंक से भी वन टाइम सेटलमेंट करवाने की मांग रखी है। जिस पर सीएम मान ने विश्वास दिलाया कि इस स्कीम पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही आबकारी व पंचायती जमीनों के मसलों को हल करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी।

READ ALSO:जालंधर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से निराश हुए स्ट्रीट वेंडर:बोले- हमारी रोजी-रोटी पर लात न मारें…

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही किसान जत्थेबंदियों ने दिल्ली-अमृतसर रेलवे मार्ग को जाम कर दिया था। वहीं, आने वाली दो जनवरी व 6 जनवरी को अमृतसर व बठिंडा में भी विभिन्न किसान जत्थेबंदियां इकट्‌ठा होने जा रही हैं।

किसानों ने इस दौरान बाढ़ के समय में खराब हुई फसलों को लेकर भी मांग रखी है। इसके अलावा राज्यमार्गों के लिए जगह अधिग्रहण में हुई धांधलियों की जांच का मुद्दा भी रखा गया। इसके अलावा किसानों ने पंजाब में प्रदर्शन के दौरान किसानों पर हुए पर्चों को रद्द करने की भी मांग रखी है। जिस पर पंजाब सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है।

Farmers Meeting CM Bhagwant Mann

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments