Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSCM मान बोले- पंजाब को भारत से अलग मत करो:हरियाणा में किसानों...

CM मान बोले- पंजाब को भारत से अलग मत करो:हरियाणा में किसानों के लिए कीलें-तारें बिछाई, बैरिकेड लगाए; केंद्र मीटिंग से भागा

CM Bhagwant Mann

पंजाब CM भगवंत मान ने हरियाणा में किसानों को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। वे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ तरनतारन में थर्मल प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को अलग करने में लगी हुई है। केंद्र किसानों से मिलकर बातचीत करे, उनकी मांगे पूरी करे। पंजाब को भारत से अलग न करे।

उन्होंने कहा कि हमने किसानों से मीटिंग कर अपना फर्ज निभाया। जितनी मांगे पूरी हो सकती थीं, हमने की। केंद्र सरकार के साथ भी पंजाब के किसानों की मीटिंग करवाई।

केंद्र सरकार की एक मीटिंग बेनतीजा रही तो दूसरी बार मीटिंग करने नहीं आए। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए सड़कों पर कीलें बिछाई गई हैं। बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं। साथ ही कांटे वाली तारें लगाई गई हैं।

सीएम मान ने आगे कहा- पंजाब भारत को रोटी खिलाने में अहम योगदान देता है। भारत की आजादी में पंजाब का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसलिए केंद्र सरकार को पंजाब को अपना हिस्सा मानना चाहिए। किसानों के साथ ऐसा करेंगे तो सरकार चावल लेने कहां जाएगी?। तब तो सरकार बॉर्डर बंद नहीं करती।

केजरीवाल बोले- केंद्र सब कुछ प्राइवेट लोगों को बेच रहा
रविवार को तरनतारन में गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड (GATPL) का उद्घाटन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने एलआईसी, एयरपोर्ट सहित अन्य सरकारी इनकम के सोर्स को नहीं छोड़ा, उसे भी प्राइवेट लोगों को बेच दिया गया।

केंद्र सरकार बेईमान है। पिछले 75 सालों से यही सब चलता आ रहा है। मगर पंजाब के अंदर हमारी सरकार ने 75 सालों में हुए कामों के उलट काम किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक प्राइवेट प्लांट को सरकार ने सस्ते में खरीदा है।

हमने साढ़े 5 हजार करोड़ के प्लांट को 1100 करोड़ में खरीदा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर ऐसा पावर प्लांट नया बनाया जाए तो करीब साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए का एक पावर प्लांट बनता है। मगर सरकार ने ये पावर प्लांट 1100 करोड़ रुपए का खरीदा है।

अगर हमारी नीयत खराब होती तो हम भी इसे साढ़े 5 हजार करोड़ के प्लांट को हम दस हजार करोड़ में खरीदते। उन्हीं पैसों को हम अपने पार्टी के लिए इस्तेमाल करते। मगर हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि हमारी नीयत साफ है। पंजाब के खजाने के हमने करीब 4400 करोड़ रुपए बचाए हैं।

READ ALSO: करनाल राइस मिल में CM फ्लाइंग का छापा:3067 क्विंटल धान मिला कम, सरकार को लगाई 70 लाख की चपत

भगवंत मान ने अकाली दल की यात्रा पर भी तंज कसे
रैली में सीएम मान ने कहा- चार दिन पहले से अकाली दल द्वारा परिवार बचाओ यात्रा शुरू की गई है। पहले दिन मजीठा पहुंचे तो वहां पर साला बचाओ यात्रा थी। दूसरे दिन कैरों गांव गए, वहां की यात्रा का नाम हमारा दामाद बचाओ यात्रा रहा। कल फिरोजपुर में थी, वहां पर मुझे यानी शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल बचाओ यात्रा और आज बठिंडा में ये यात्रा निकाली जा रही है, जो घरवाली बचाओ यात्रा कहा।

CM Bhagwant Mann

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments