Congress 8 Member Committee Meeting
हरियाणा में अपनी हार पर चिंतन करने के साथ-साथ कांग्रेस अपनी हार के सबूत भी तलाश रही है। इसके लिए दिल्ली में कांग्रेस की 8 सदस्यीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक नॉर्थ एवेन्यू के फ्लैट नंबर 165 में हो रही है और इसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल कर रहे हैं।
कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल और पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के अलावा विधानसभा चुनाव में हारे कई कांग्रेस नेता बैठक में पहुंच गए हैं। वहीं असंध से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी और सैलजा समर्थक रामनिवास राड़ा बैठक में नहीं पहुंचे। बता दें कि गोगी शुरू से ही इस 8 सदस्यीय कमेटी पर सवाल उठाते रहे हैं।मीटिंग में जाने से पहले बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को हैक किया और बेईमानी की।
कांग्रेस का मानना है कि भाजपा हेराफेरी, धन-बल के इस्तेमाल और सरकारी तंत्र की मदद के कारण चुनाव जीती है। पार्टी ने नतीजे सामने आने के बाद चुनाव आयोग से भी गुहार लगाई थी मगर आयोग ने उलटा कांग्रेस को ही आइना दिखा दिया, जिससे खफा होकर कांग्रेस कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है। इसी केस को दायर करने के लिए वह सबूत एकत्रित कर रही है। ।वहीं मीटिंग में जाने को लेकर पूछे गए सवाल में नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने कहा कि वह दिल्ली में बैठक में नहीं जाएंगे। उनको कोई निजी काम है हालांकि मीटिंग के लिए उनके पास मैसेज व कॉल आई थी।
Read Also : सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी
वहीं बरवाला से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बताया कि मीटिंग में वह जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास एक लंबी सूची है। मीटिंग में अगर पूछा जाएगा तो मैं इन नामों का खुलासा भी करूंगा जिनके कारण हम हारे। घोड़ेला ने बताया कि सांसद के चुनाव में 53 हजार वोट सांसद को मिलते हैं मगर 3 महीने बाद चुनाव में मुझे 40 हजार वोट मिलते हैं। ऐसे में सवाल तो उठते हैं।
Congress 8 Member Committee Meeting