Congress Election Committee Urgent Meeting
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की कल यानी 21 अगस्त को अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक लेटर जारी किया है।
चर्चा है कि इस मीटिंग में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में टिकटों को लेकर चर्चा की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस में 90 विधानसभा सीटों पर अब तक 2500 से अधिक आवेदन आए हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में 13 अगस्त को आल इंडिया कांग्रेस (AICC) मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष, एआईसीसी महासचिव और प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में अन्य मुद्दों के अतिरिक्त अडानी महाघोटाले पर भी खुलकर चर्चा हुई।
बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा बार बार मांग किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा उजागर इस महाघोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति ( JPC ) का गठन न किए जाने के लिए घोर निंदा की गई। इस घोटाले की चल रही लीपापोती का कड़ा विरोध किया गया।
Read Also : पटियाला में किसानों और पुलिस अधिकारियों की बीच आज होगी मीटिंग आज, 22 को SC में सुनवाई
उदयभान ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कोठी नंबर 140, सेक्टर 9 – बी, चंडीगढ़ से प्रवर्तन निदेशालय ( ED ), सेक्टर 18 तक विरोध मार्च निकाला जाएगा और उसके उपरांत ईडी को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
Congress Election Committee Urgent Meeting