Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब पर कांग्रेस हाईकमान का फोकस , अमृतसर और लुधियाना के नेताओं...

पंजाब पर कांग्रेस हाईकमान का फोकस , अमृतसर और लुधियाना के नेताओं से मीटिंग कर बनाई रणनीति

Congress High Command

पंजाब में लोकसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए एक तरफ जहां कांग्रेस नेता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। वहीं पार्टी हाईकमान भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी के कई दिग्गज नेता व प्रवक्ताओं ने जहां राज्य में डेरा डाला हुआ है।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपाल ने भी पंजाब का दौरा किया। उन्होंने उम्मीदवारों, विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं, विधायकों व नेताओं से मीटिंग कर रणनीति बनाई है। साथ ही सारी सीटों का फीडबैक लिया है। सूत्रों की माने तो उसी आधार पर अब अगले दस दिन की कैंपेन तय की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पर पोस्ट डाली है। साथ ही दावा किया है कि हम पंजाब में चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

केसी वेनुगोपाल ने जालंधर, लुधियाना और अमृतसर के नेताओं से मीटिंग की है। मीटिंग शनिवार और रविवार को दो दिन लगातार चली। यह तीनों सीटें इस बार हॉट बनी हुई। क्योंकि जालंधर से जहां कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हैं तो लुधियाना से पार्टी स्टेट प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि अमृतसर में गुरजीत सिंह औजला तीसरी बाहर चुनावी मैदान मे है। इस मीटिंग में पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव, महासचिव कैप्टन संदीप संधू और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा विशेष मौजूद रहे।

इस मीटिंग में जहां पार्टी के उम्मीदवारों से बातचीत की गई। उनकी दिक्कतों को जानने की कोशिश की गई। साथ् ही कैंपेन को धार देने के टिप्स दिए गए। वहीं, इस दौरान सीनियर नेताओं ने जो सुझाव दिए हैं, उनको गंभीरता से लिया जा रहा है। यह तीनों सीटें काफी अहम है। जालंधर और लुधियाना में पार्टी के ही पूर्व नेता ही दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार है। इस चुनाव को कोई कसर छोड़ने के मूड़ में नहीं है। ऐसी ही स्थिति पटियाला सीट पर है।

पंजाब कांग्रेस की तरफ से अपने स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की जा चुकी है। सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व नेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन अभी तक प्रचार के लिए कोई नहीं आया है। माना जा रहा है आज या कल में सारे नेताओं का शेड्यूल जारी होगा।

Congress High Command

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments