Congress Leader Rahul Gandhi
कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी को भी इसका ऑफिशल शेड्यूल शेयर नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक वो आज शाम गोल्डन टेंपल आएंगे।
पंजाब में चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले आज राहुल गांधी के दौरे को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा हुआ। हालांकि उनके अनऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक वो सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के लिए आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी आज शाम को 4.30 बजे महाराष्ट्र से झारखंड जाएंगे, फिर वहां से शाम छह बजे अमृतसर अपनी पर्सनल फ्लाइट में पहुंचेंगे। उसके बाद वो फ्रेश होने के लिए होटल रमाडा जाएंगे और फिर वहां से गोल्डन टेंपल माथा टेकेंगे। इसके बाद रातभर अमृतसर में रुकेंगे और सुबह ही वापस जाएंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी गोल्डन टेंपल माथा टेककर रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
Read Also : पूर्व CM के हत्यारे राजोआना को SC से नहीं राहत , सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति को भेजी फाइल
पंजाब में 20 नवंबर को डेरा बाबा नानक, बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल में उप चुनाव हैं जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान वहां नहीं पहुंचे। वो पूरा समय वानखेड़े में प्रियंका गांधी के सपोर्ट में रहे, लेकिन अब पंजाब में चुनावों से एक दिन पहले आने से कांग्रेस प्रत्याशियों को फायदा मिल सकता है।बता दें कि, 2 अक्टूबर 2023 को राहुल गांधी तीन दिन के लिए गोल्डन टेंपल रुके थे और सेवा की थी।
Congress Leader Rahul Gandhi