Contaminated Water Reaching Homes
हरियाणा के रेवाड़ी शहर के कुछ इलाकों में पिछले 4-5 दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। बुधवार सुबह भी वार्ड नंबर-11 के केवल बाजार और आसपास के इलाके में लोगों के घरों में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली सप्लाई में दूषित पानी पहुंचा। गंदे पानी का वीडियो बनाकर लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी है।
शहर के वार्ड नंबर-11 निवासी रमेश कुमार, राजेश, हनुमान, मीना देवी ने बताया कि उनके यहां जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से आने वाली सप्लाई के जरिए जल आपूर्ति होती है। पिछले 4-5 दिनों से दूषित पानी पेयजल सप्लाई के साथ घरों में पहुंच रहा है। इसको लेकर पहले भी विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन कोई गौर नहीं किया गया। जिसकी वजह से बुधवार सुबह जब पानी की सप्लाई दी गई तो घरों में दूषित पानी पहुंचा।
वार्ड नंबर-11 के लोगों का कहना है कि किसी जगह पाइप लाइन लीकेज हो सकती है। जिसकी वजह से घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है। साथ ही इस गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। लोगों की माने तो विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रही और आसपास के लोग गंदे पानी को पीने को मजबूर हैं।
READ ALSO : हिसार में बदमाशों दहशत ,पिस्टल दिखाकर दवा दुकानदार से मांगे 20 लाख
जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इसका समाधान कराया जाए। जनस्वास्थ्य विभाग के XEN विनय चौहान ने बताया कि तुरंत टीम भेजकर इसे चेक कराया जाएगा और जल्द से जल्द इसका समाधान भी करा दिया जाएगा।
Contaminated Water Reaching Homes