Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedDM की गाड़ी ने मां और बच्ची को रौंदा, हादसे में तीन...

DM की गाड़ी ने मां और बच्ची को रौंदा, हादसे में तीन की मौत, लोगों ने कार में की तोड़फोड़

Madhubani road Accident

बिहार के मधुबनी जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे हुआ था। जब डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोल के पास एक महिला और उसकी बच्ची को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी एनएच पर काम कर रहे मजबूर को कुचलते हुए रेलिंग से टकरा गई।

डीएम मौके से हुए फरार

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। साथ ही डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में शख्स को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि डीएम हादसे के बाद मौके पर से फरार हो गए हैं।

Read Also:लाल डायरी के पन्ने जादूगर के चेहरे की हवाइयां उड़ा रहे पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर तंज

आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम

मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला का नाम गुड़ियां देवी और बच्ची की उम्र सात साल बताई जा रही है। इस हादसे के बारे में चश्मदीदों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, ड्राइवर, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी। हादसे के बाद सभी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा किया और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया। फिलहाल, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

Madhubani road Accident

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments