Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorizedDunki Promotion के लिए शाहरुख खान ने शेयर किए पांच वीडियो, ताजा...

Dunki Promotion के लिए शाहरुख खान ने शेयर किए पांच वीडियो, ताजा क्लिप में लिखा-टिकट खरीद लो सारी की सारी

Dunki Promotion: शाहरुख खान की फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर जगह जगह बज बना हुआ है। ऐसे में शाहरुख खान भी फिल्म को प्रमोट करना का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वो लगातार वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। जिसमें वो दर्शकों को एडवांस टिकट बुक करने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो में उनके हाथ में मूवी के टिकट नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अरे, उनके वीजा का कोई प्रॉब्लम हो गया था न? इतने में पीछे से एक लड़के की आवाज आती है, ‘उन्होंने कोई और ही रास्ता तय कर लिया’, इसके जवाब में शाहरुख (Shah Rukh Khan) उनसे पूछते हैं, ‘कौन सा रास्ता?’, फिर शाहरुख के हाथों में टिकट पकड़ा दिया जाता है और जवाब मिलता है, ‘ये तो कल ही पता चलेगा!’

READ ALSO:ऑल टाइम हाई बनाकर 930 अंक फिसला सेंसेक्स:निफ्टी में भी 302 अंक की रही गिरावट..

इस वीडियो के जरिए शाहरुख हाथ में टिकट लिए फैंस को जल्द से जल्द डंकी के टिकट बुक करने का इशारा दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हार्डी की जर्नी की एक्साइटमेंट टॉप पर है, क्योंकि डंकी पहुंचने वाली है अपने फाइनल स्टॉप तो टिकट बुक कर लो सारी की सारी, अब है एंटरटेनमेंट की बारी। सिनेमा में कल से रिलीज हो जाएगी डंकी।

फैंस ने भी इस वीडियो पर कमेंट्स की बौछार कर दी है, एक ने लिखा, कल आएगा मजा, दूसरे यूजर ने लिखा, दो दिल एक जान, अन्य यूजर ने लिखा, वन डे टू गो। तीसरे ने लिखा, ऑल टाइम फेवरेट। कई लोगों ने फिल्म पर हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। शाहरुख खान इससे पहले अपनी फिल्म को लेकर ऐसे कई वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले भी एक बोर्ड पर टू डेज टू गो लिखकर फिल्म का प्रमोशन किया था।

शाहरुख खान फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दुबई भी गए थे। दुबई में उन्होंने इवेंट में डंकी (Dunki) को अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक बताया है। फिल्म के पहले शो को लेकर भी डिटेल सामने आ गई है पठान और जवान के बाद डंकी को सुबह 5.55 का शो मिलेगा।

Dunki Promotion

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments