Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSएल्विश यादव के स्नेक केस में PFA अधिकारी को धमकी:केस वापसी का...

एल्विश यादव के स्नेक केस में PFA अधिकारी को धमकी:केस वापसी का डाल रहे दवाब

 Elvish Yadav Snake Poison Case

बिग बॉस OTT-2 के विनर व हरियाणा के गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव के सांप केस में पीपल फॉर एनिमल (PFA) के अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उस पर सोशल मीडिया के जरिए केस वापसी का दबाव बनाया जा रहा है।

इसको लेकर अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी गई है।

हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस से 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल की डेट फिक्स की है।

याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में हरियाणा डीजीपी, गृह मंत्रालय, पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम और थाना प्रभारी बादशाहपुर को पार्टी बनाया गया है। इस मामले की सुनवाई जसजीत सिंह बेदी की बेंच में चल रही है।

उन्होंने एक गाने में दूसरे देश के सांप के इस्तेमाल करने पर एल्विश यादव पर कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम अदालत में याचिका दायर की थी।

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मामले में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया था।

READ ALSO: रेवाड़ी में 3 मंजिला मकान में लगी आग

इस दौरान पुलिस ने मौके से 20 ML स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप बरामद किए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रेड स्नेक शामिल थे। पूछताछ के दौरान ही एल्विश का नाम सामने आया था। तब यह भी पता चला था कि वे लोग एल्विश की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे।

इसके बाद ही पिछले साल (2023) नवंबर महीने में थाना सेक्टर- 49 में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

 Elvish Yadav Snake Poison Case

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments