पंजाब की गलियों में दिखे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त , टी-स्टॉल पर फैंस ने घेरा
Amritsar Bollywood Actor Sanjay Dutt बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त पंजाब में अमृतसर की गलियों में देखे गए। यहां शहर की मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय पीने के दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया। जब भीड़ ज्यादा हो गई तो उन्हें गाड़ी में बैठकर चाय की चुस्कियां लीं। संजय दत्त के आने से […]
Amritsar Bollywood Actor Sanjay Dutt
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त पंजाब में अमृतसर की गलियों में देखे गए। यहां शहर की मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय पीने के दौरान उन्हें फैंस ने घेर लिया। जब भीड़ ज्यादा हो गई तो उन्हें गाड़ी में बैठकर चाय की चुस्कियां लीं।
संजय दत्त के आने से भंडारी पुल पर भी लोगों का जमावड़ा रहा। इससे पुलिस को उन्हें सावधानी के साथ वहां से निकालना पड़ा। जाने से पहले संजय दत्त ने ज्ञानी की दुकान के समोसे, पकौड़े और कचौरियां भी खाईं। यह दुकान करीब 80 साल पुरानी है। यहां अक्सर राजनीतिक लोगों का भी आना जाना रहता है।
एक्टर संजय दत्त रविवार शाम से अमृतसर में हैं। शाम की फ्लाइट से वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वह सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है कि संजय दत्त यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। काम से थोड़ा समय मिला तो वह सोमवार को चाय पीने शहर में निकल आए।
Read Also ; इमरान की पार्टी पर हिंसा की राजनीति का आरोप:26 नवंबर की हिंसा को सरकार ने बताया काला दिन
यहां चाय की दुकान पर उन्हें देखते ही न केवल दुकान के अंदर बैठे लोग, बल्कि बाहर से गुजर रहे उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए लालायित रहे। जैसे ही संजय दत्त दुकान से बाहर निकले तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भागे। संजय दत्त ने भी आराम से लोगों के साथ समय बिताया।
Amritsar Bollywood Actor Sanjay Dutt