Facility Center At Delhi Airport
पंजाब सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने वाले एनआरआई पंजाबियों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है। लोगों की सुविधा के लिए यहां 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे।
पंजाब के CM भगवंत मान ने आज गुरुवार को इसका शुभारंभ किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब सरकार ने एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया है।वहीं, पंजाब की गाड़ियों को दिल्ली में बेवजह तंग करने से जुडे़ सवाल के जवाब में
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमारे हाथ में नहीं है । हमारे पास भी बहुत मैसेज है कि दिल्ली आने वाली पंजाब की गाड़ियों को तंग किया जाता है। पर अब हमारे पास एमसीडी भी आ गई है। आने वाले दिनों में यह दिक्कत भी दूर करेंगे। वहीं, इस सेंटर से भी लोगों को जागरूक करेंगे कि कौन सी बस या गाड़ी उन्हें कहा से मिलेगी। लोगों की लूट नहीं होने दी जाएगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह विनेश फोगाट के कोच व उसके ताऊ महावीर फोगाट से मिले है। बड़ी दुखदाई बात है। जैसे हमारा गोल्ड मैडल की तरफ हाथ बढ गया था, लेकिन उसे छीन लिया गया।
Read Also : हरियाणा में डेरा प्रमुख की रस्म-पगड़ी पर हिंसा की आशंका:इंटरनेट बंद
उसके ताऊ ने एक बताई कि वजन तो पहले भी होता है। प्लेयर के पास अपनी वेट करने वाली मशीन हाेती है। अगर ऐसा था तो उसके बाल भी काट सकते हैं। 200 ग्राम के तो उसके बाल का भी थे थे। सौ ग्राम का तो चक्कर था। किसी ने ध्यान ने नहीं दिया। पता नहीं हमारे कोच व फिजियोथेरेपिस्ट वहां क्या करने गए हैं। हम गोल्ड मैडल से वंचित रह गए। फोगाट चैंपियन थी और चैंपयिन रहेगी। इसमें उसकी कोई गलती नही है। इस मामले उसके सराउंडिंग स्टाफ की जांच होनी चाहिए
Facility Center At Delhi Airport