Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWS725 अफीम के पौधे, लाल फूल और डोडे बरामद एएसआई राहुल भारद्वाज...

725 अफीम के पौधे, लाल फूल और डोडे बरामद एएसआई राहुल भारद्वाज को मिली थी गुप्त सुचना

Fazilka BSF Intelligence Wing

पंजाब के फाजिल्का में बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग ने सीमावर्ती इलाके में की जा रही अवैध पोस्त की खेती को जब्त किया है। इस ऑपरेशन में बीएसएफ के साथ पंजाब पुलिस की टीमें भी शामिल थी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने फिलहाल करीब 14.47 किलो पोस्त (अफीम) के पौधे बरामद किए हैं। इसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग को सोमवार को सूचना मिली थी कि फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बड़े स्तर पर पोस्त की खेती की जा रही थी। जोकि राज्य में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। सूचना के आधार पर सीमावर्ती इलाके में जांच के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

सर्च के दौरान गांव चक्क खेवा ढाणी के पास हो रही एक संदिग्ध खेती के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने उक्त जगह पर रेड कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पंजाब पुलिस द्वारा आज फाजिल्का कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि उक्त जगह पर कितनी देर से वह खेती कर रहा है।

READ ALSO: होशियारपुर में डैमेज कंट्रोल करने में जुटी कांग्रेस: ​​चब्बेवाल के आप में शामिल होने से बिगड़े हालात

बता दें कि जब टीम उक्त खेत पर पहुंची तो जहां जहां पोस्त की फसल उगाई गई थी, वहां वहां सरसों की फसल के पौधे भी लगाए गए थे। जिससे किसी को कोई शक न हो। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खेत से टीम ने सारे पोस्त के पौधे उखाड़ लिए थे। मौके से कुल 14.470 किलोग्राम अफ़ीम के पौधे बरामद किए गए थे। टीमों को उक्त खेत ढूंढने में काफी समय लगा, क्योंकि पोस्त की खेती खेतों के बीचो बीच की गई थी।

Fazilka BSF Intelligence Wing

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments