Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSफाजिल्का में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या

फाजिल्का में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या

Fazilka Double Murder Case 

फाजिल्का जिले में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई l मृतक और हमलावर दोनों ही एक ही गांव के निवासी हैंl मामला पुलिस के पास पहुंचा है l पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगीl

मृतक अवतार सिंह के भाई कारज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई अवतार सिंह ने गांव में ही करीब 8 एकड़ जमीन ठेके पर ली थीl उसके भाई ने जो जमीन ठेके पर ली थी, उस जमीन पर पहले ठेके पर लेकर खेती करने वाले आरोपी, जो पाका गांव के ही रहने वाले हैं l वह उनसे रंजिश रखते थेl

उसने बताया कि उसका भाई अवतार सिंह व भतीजा हरमीत सिंह आरोपियों के बाद ठेके पर लिए खेत में पानी की बारी लगा रहे थे l इतने में आरोपी मौके पर आए और पहले उसके भतीजे हरमीत सिंह को रिवाल्वर से गोली मारी और उसके बाद उसके भाई अवतार सिंह को भी गोलियां मार दीl

कारज सिंह ने बताया कि आरोपी पहले इस जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते थे, लेकिन अब पिछले दो वर्षों से उसका भाई अवतार सिंह खेती करता आ रहा थाl इसी रंजिश के चलते उसके भाई और भतीजे की हत्या कर दी गईl

Read Also : हरियाणा में 21 और 22 को बरसेगा मानसून

बता दे कि मृतक अवतार सिंह के दो बेटे हैंl जिसमें से एक की उसके साथ ही हत्या कर दी गईl जबकि दूसरा बेटा अपाहिज हैl मृतक नौजवान हरमीत सिंह शादीशुदा था और उसके कुछ दिन पहले ही एक बेटी के बाद बेटा हुआ थाl मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैl डीएसपी का कहना है कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैl

Fazilka Double Murder Case 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments