Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSफाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:घुसपैठ कर रहा था ड्रोन, वापस लौटा

फाजिल्का में भारत-पाक बॉर्डर पर फायरिंग:घुसपैठ कर रहा था ड्रोन, वापस लौटा

Fazilka Firing On Pak Drone

फाजिल्का में बीती रात बीएसएफ चौकी बिसोके पर एक ड्रोन की हरकत देखी गई। जिसके बाद BSF जवानों द्वारा फायरिंग कर एक लाइट वाला बम फायर किया गया। जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया।

जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि पूरे इलाके की पुलिस और BSFने संयुक्त रूप से तलाशी ली गई, लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें संदेह है कि ड्रोन ने इस दिशा में एक गतिविधि को अंजाम देने के लिए मूवमेंट किया था। जिसका ‌‌BSF जवानों ने जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि रात में सीमा पर ड्रोन की गड़गड़ाहट सुनाई दी थी। BSF के जवानों ने उस आवाज की दिशा में फायरिंग की और लाइट बम दागा गया। जिसके संबंध में रात करीब 2.30 बजे एसएचओ सदर को फोन आया कि एक ड्रोन उड़ा है।

जिसको लेकर 3 थाने के 40 पुलिसकर्मी और BSF के करीब 20 जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिनके द्वारा वहां संदिग्ध स्थानों, मोटरों आदि की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा करीब पांच किलोमीटर का इलाका अभी भी पुलिस को सर्च करना बाकी है।

READ ALSO: रेवाड़ी में गवाह को मारने की धमकी:RWA प्रधान पर दर्ज कराया था मुकदमा

उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़े गए तो 10 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना होगा। यह 10 साल की सजा बहुत ज्यादा है और नशा तस्करों को उसके परिवार से बिछोड़ा हो जाता है, इसलिए वह युवा पीढ़ी को ड्रग तस्करी से बचने की सलाह देंगे क्योंकि सो दिन चोर का है एक दिन साध का होता है।

Fazilka Firing On Pak Drone

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments