Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSफाजिल्का पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का नशा , 7 दिन में 13...

फाजिल्का पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का नशा , 7 दिन में 13 नशा तस्कर गिरफ्तार

Fazilka Police Seized Drugs Worth Crores

फाजिल्का पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले 7 दिनों में जहां बड़ी रिकवरी की है , वहीं इस मामले में 13 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l पुलिस का कहना है कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा l बीएसएफ के साथ मिलकर 376 गांवों की कमेटियों से बैठक भी की जा चुकी है l

जानकारी देते हुए फाजिल्का की एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि फाजिल्का पुलिस ने पिछले 7 दिनों में इतनी सख्ती से कार्रवाई की है। 7 दिन के भीतर पुलिस ने 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l जिनसे भारी मात्रा में करोड़ों रुपए का नशा बरामद हुआ है l उन्होंने बताया कि अबोहर में एक कार में सवार चार नौजवानों से 1 किलो 560 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है l जिसमें जसविंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और गुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया l जिनसे पूछताछ के बाद करीब 8 लाख रूपए की ड्रग मनी बरामद हुई l

Read Also : यहा जानिए कहा लगने जा रही है मोबाइल TV और AC की सबसे बड़ी सेल

इसके अलावा, जलालाबाद में पुलिस ने बलविंदर सिंह, बलजीत सिंह, अशोक सिंह तीन लोगों से 1 किलो हेरोइन बरामद की l अबोहर में पुलिस ने गाड़ी सवार दो लोगों विजयपाल और दलीप कुमार से 2 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की गई है l जबकि थाना बहाववाला पुलिस ने विनोद कुमार नामक व्यक्ति से 50 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है l

वहीं थाना खुईया सरवर पुलिस ने गुमजाल नाके पर एक व्यक्ति चरणजीत सिंह से 9500 नशीली गोलियां पकड़ी है एसएसपी का कहना है कि पिछले सात दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 4 किलो 160 ग्राम है, 2 किलो 40 ग्राम अफीम, 50 किलो चूरा पोस्त, 9500 नशीली गोलियां, 8 लाख रुपए ड्रग मनी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित करीब 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है l और आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी है

Fazilka Police Seized Drugs Worth Crores

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments