Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब CM के साथ 16वें वित्त आयोग की बैठक:सरकार ने फसल विविधीकरण...

पंजाब CM के साथ 16वें वित्त आयोग की बैठक:सरकार ने फसल विविधीकरण और उद्योग का उठाया मुद्दा

Finance Commission Meeting

16वें वित्त आयोग के अधिकारियों ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बैठक की है। बैठक में सीएम ने पंजाब के कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया। फसल विविधता, गिरते भूजल स्तर और उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर भी विचार किया गया कि किसानों को धान की खेती के बजाय दूसरी फसलों की खेती में रुचि दिखानी चाहिए। इस मौके पंजाब सरकार ने कुल 132347 करोड़ का पैकेज मांगा है।

हालांकि इससे पहले पंजाब सरकार ने फसल विविधता को लेकर बड़ा फैसला लिया था। सरकार ने तय किया था कि धान की खेती के बजाय दूसरी फसलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। आयोग देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहा है। इससे पहले आयोग हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुका है।

इस मौके सरकार ने 7500 करोड़ रुपए विकास फंड, खेतीबाड़ी व फसली विभिन्नता के लिए 17950 करोड़ रुपए, पराली जलाने से रोकने के लिए 5025 करोड़ रुपए, नार्को आतंकवाद से निपटने के लिए 8846 करोड़ मांगे हैं। इसके अलावा उद्योगों के लिए 6000 करोड़ रुपए, 9426 करोड़ स्थानीय इकाईयों व 10 हजार करोड़ रुपए के फंड ग्रामीण विकास इकाईयों को देने के लिए मांगे हैं।

पंजाब दौरे पर आए वित्त आयोग को मोहाली नगर निगम की ओर से पत्र लिखा गया है। निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने आयोग को पत्र लिखकर 100 करोड़ रुपए का अनुदान मांगा है, ताकि मोहाली का समुचित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आयोग को इस मांग पर विचार करना चाहिए।

16वें वित्त आयोग के अधिकारी 24 तारीख तक पंजाब के दौरे पर हैं। आयोग का कल शाम पंजाब पहुंचा, जिनका मोहाली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई मंत्री मौजूद रहे। यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र से राज्यों को टैक्स और दूसरी चीजें दी जाती हैं। 15वें वित्त आयोग से पंजाब को 25968 करोड़ रुपए मिले थे।

Finance Commission Meeting

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments