Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपूर्व सीएम से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला काबू

पूर्व सीएम से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला काबू

Former CM Charanjit Singh Channi

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। रोपड़ पुलिस ने इस मामले में ​​​एक आरोपी को दबोचा है।

आरोपी की पहचान​ दीपक श्री मंत काबले निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई। उसने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई। साथ ही कई होटलों में बतौर शैफ का काम कर चुका है। इन दिनों में वह स्टाक मार्केट में काम कर रहा था। चंद पैसों के लिए उसने यह कॉल की थी। रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना यह जानकारी दी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पेशे अपराधी नहीं है। उसने आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में यह राह चुनी थी। उसके माता पिता की मौत हो चुकी है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना है कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम काफी सुना था। ऐसे में उसकी तरफ से गोल्डी बराड़ का नाम लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कॉल की थी।

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि फिलहाल तो आरोपी का कहना है कि वह अकेले ही इस काम में जुटा हुआ था। हालांकि पुलिस को संदेह है यह गिरोह बड़ा हाे सकता है। ऐसे में पुलिस की तरफ से आरोपी का तीन दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस अब इससे हरेक चीज के बारे में पड़ताल करेगी। उम्मीद है कि कुछ और केस भी सुलेझेंगे।

पुलिस को आरोपी से अभी तक एक लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस संबंधी पुलिस ने दो मार्च को उस समय केस दर्ज किया था। जब पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक जनसभा में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अब तो उन्हें भी फिरौती की कॉल आई है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस बारे में पंजाब पुलिस के अधिकारियों को भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

READ ALSO: सभी मोबाइल यूजर्स के लिए है बहुत जरूरी , ट्राई ने जारी की नई गाइडलाइन..

रोपड़ पुलिस ने इस संबंधी मोरिंडा थाने में केस दर्ज किया था। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस की जांच एसपी इन्वेस्टिगेशन रोपड़ रूपिंदर कौर सरां की अगुवाई वाली टीम को सौंपी गई। इसके बाद मोरिंडा थाने के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार व सीआईए इंचार्ज मनफूल सिंह ने केस पर काम शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कई तकनीकों का प्रयोग कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।

Former CM Charanjit Singh Channi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments