Google Play Store
Cyber Crime से निपटने के लिए गूगल की तरफ से अलग-अलग कदम उठाए जाते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला दूसरा है। गूगल ने भारत में 10 कंपनियों के ऐप्स को रिमूव करना स्टार्ट कर दिया है। इसमें कुछ पॉपुलर मैट्रीमोनी ऐप्स भी हैं। दरअसल ये मामला सर्विस फीस पेमेंट नहीं देने को लेकर है। यही वजह है कि टेक जायंट ने अब इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला किया है।
दरअसल स्टार्टअप्स चाहते थे कि गूगल की तरफ से ये चार्ज न लगाए जाएं। इसे देखते हुए ही उन्होंने ये पेमेंट नहीं की थी। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। स्टार्टअप्स इन-ऐप पेमेंट्स को रोकना चाहती थी। लेकिन गूगल को अब इस पर हरी झंडी मिल गई है। ऐसे में स्टार्टअप्स को फीस का भुगतान करना होगा या उनकी ऐप्स को रिमूव हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी इसको लेकर ऑर्डर दिया गया है। कोर्ट ने स्टार्टअप्स को इस पर कोई भी राहत देने से मना कर दिया है।
Matrimony.com डेटिंग ऐप्स Bharat Matrimony, Christian Matrimony, Muslim Matrimony और Jodii को शुक्रवार को डिलीट कर दिया गया है। कंपनी के फाउंडर ने इसे भारतीय इंटरनेट के लिए डार्क डे घोषित कर दिया है। कंपनियों के फाउंडर्स ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी ऐप्स को गूगल की तरफ से एक-एक कर डिलीट किया जा रहा है।
READ ALSO: सिद्धू ने CM मान के पैर छूने की डाली पोस्ट: भड़कीं AAP विधायक जीवनजोत
ऐप्स पर आरोप है कि इन्होंने गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी की अनदेखी की है। इसकी वजह से इन पर ये कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अभी तक कंपनियों की तरफ से इस पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा गया है। लेकिन गूगल की तरफ से की जा रही इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि इससे कंपनियों का बिजनेस प्रभावित होगा। इसी का नतीजा है कि कंपनियों के शेयर में अचानक गिरावट दर्ज की गई है।