Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedGoogle Pay यूजर्स सावधान! फोन में न करें ऐसे Apps यूज, मिनट...

Google Pay यूजर्स सावधान! फोन में न करें ऐसे Apps यूज, मिनट में खाली हो सकता है बैंक खाता..

Google Pay Using Tips: भारत में टॉप 5 UPI पेमेंट ऐप में गूगल पे का नाम आता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। ऑनलाइन लेनदेन के लिए गूगल पे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि, पिछले कई सालों से ऑनलाइन फ्रॉड्स में बढ़ोतरी हो रही है। इसी सूची में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य धोखाधड़ी के मामले भी शामिल होते जा रहे हैं जिन पर रोक लगाने के लिए गूगल की ओर से यूजर्स को अलर्ट किया गया है। साथ ही कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करने की मनाही भी की गई है।

AI और धोखाधड़ी पर रोकथाम जरूरी

गूगल की ओर से गूगल पे यूजर्स को अलर्ट करते हुए कुछ ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है। इसके अलावा धोखाधड़ी को रोकने के लिए कंपनी का कहना है कि वो आज के समय में संदिग्ध लेनदेन की पहचान करने के लिए बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और धोखाधड़ी रोकथाम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यूजर्स को भी सावधान रहने की जरूरत है।

READ ALSO :राज्य में दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में 100 प्रतिशत छूट: डा. बलजीत कौर

गूगल पे यूजर्स फोन में न करें ऐसे Apps यूज

Google ने Google Pay यूजर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण बचाव के तरीकों को अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। गूगल ने बताया कि गूगल पे यूजर्स को अपने फोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो लेनदेन के समय इन ऐप्स को बंद कर दें।

फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप से हटा दें स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स 

आजकल कई लोग स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जो सामने वाले यूजर्स को कहीं से भी आपके डिवाइस को मॉनिटर करने की अनुमति देता है। इन ऐप्स में सबसे लोकप्रिय AnyDesk और TeamViewer हैं। अगर आप भी ऐसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स का इस्तेमाल अपने फोन, टैबलेट या कंप्यूटर में करते हैं तो ध्यान रहे कि लेनदेन के दौरान ये ऐप्स बंद रहने चाहिए, वरना आपका बैंक खाता भी कोई खाली कर सकता है।

Google Pay के साथ क्यों न यूज करें स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स?

  • स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के इस्तेमाल से कोई भी आपका डिवाइस हैक कर सकता है।
  • बिना आपकी मर्जी के फोन, लैपटॉप जैसे डिवाइस कंट्रोल किए जा सकते हैं।
  • ऐसे में ऑनलाइन लेनदेन की प्रक्रिया भी आपके बिना जानकारी के हो सकती है।

ध्यान रखें ये बातें

गूगल पे की ओर से किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि गूगल पे से ट्रांजैक्शन के लिए आपको किसी अन्य ऐप को डाउनलोड नहीं करना है। इसके अलावा किसी के साथ भी अपने ओटीपी और पिन नंबर को साझा न करें।

Google Pay Using Tips

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments