Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहरियाणा चुनाव के बीच डिप्टी स्पीकर के खिलाफ बगावत

हरियाणा चुनाव के बीच डिप्टी स्पीकर के खिलाफ बगावत

Haryana BJP Candidate Protest

हरियाणा BJP में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के खिलाफ बवाल मच गया है। गंगवा को नलवा की जगह बरवाला से टिकट की संभावना देख भाजपा के जिला सचिव महंत महामंडलेश्वर दर्शन गिरी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा भेज दिया है।

गंगवा ने पिछला चुनाव हिसार की नलवा सीट से लड़ा था। हालांकि इस बार वहां से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के करीबी रणधीर पनिहार दावेदार हैं। इसी वजह से गंगवा ने हिसार की ही बरवाला सीट से दावेदारी ठोकी है।

इसका पता चलते ही भाजपा पार्षद सहित बरवाला के तमाम नेता रणबीर गंगवा को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बरवाला से स्थानीय चेहरा ही मैदान में उतरे। करीब एक सप्ताह पहले एक पत्र स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर भाजपा पदाधिकारियों को लिखा गया था।

इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और भाजपा कार्यकर्ता का है। इस ऑडियो में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की आवाज से मेल खाता व्यक्ति बोल रहा है और भाजपा पार्षद महंत दर्शनगिरी के बारे में अनाप-शनाप बोल रहा है। महंत दर्शनगिरी का कहना है कि ऑडियो में आवाज रणबीर गंगवा की है।

हालांकि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि यह वायरल ऑडियो उनका नहीं है और ना ही उनकी आवाज है। गंगवा ने यह भी कहा कि पार्टी जहां से आदेश देगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।

Read Also : पंजाब विधानसभा में उठा RDF का मामला:कांग्रेस नेता बाजवा बोले-पैसा कैसे मिलेगा

कुलदीप बिश्नोई के कारण डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को अपनी परंपरागत सीट बदलनी पड़ रही है। हालांकि वह नलवा से ही तैयारी कर चुके हैं और यहीं लड़ना भी चाहते हैं। मगर कुलदीप बिश्नोई यहां से अपने दोस्त रणधीर पनिहार को चुनाव लड़वाना चाहते हैं।

नलवा से इससे पहले कुलदीप बिश्नोई की माता जसमा देवी और भाई चंद्रमोहन चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में रणबीर गंगवा को बरवाला से बेहतर विकल्प नजर नहीं आ रहा है। लोकसभा चुनाव में बरवाला में भाजपा को लीड मिली थी। वहीं नलवा में भाजपा कुछ वोटों से पिछड़ गई थी। इस कारण भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओं की नजर बरवाला विधानसभा पर टिकी है।

Haryana BJP Candidate Protest

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments