Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWS'भावनाएं आहत न करें' हरियाणा में BJP कैंडिडेट के ब्राह्मणों पर बयान...

‘भावनाएं आहत न करें’ हरियाणा में BJP कैंडिडेट के ब्राह्मणों पर बयान पर बोले बीरेंद्र सिंह..

Haryana Brahmin Controversy

हरियाणा में भाजपा के हिसार लोकसभा कैंडिडेट रणजीत चौटाला के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की एंट्री हो गई है। उन्होंने इस पूरे विवाद में सोशल मीडिया (X) पर 7 लाइनें लिखी हैं। जिसमें उन्होंने चौटाला को बिना नाम लिए नसीहत दी कि राजनेता हर वर्ग के योगदान को पहचाने और ऐसे बयानों से किसी की भावनाओं को आहत करने से बचें।

रणजीत चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणों के भेद की वजह से दंगे-फसाद हो रहे हैं। जिसका हिसार में ब्राह्मण सभा ने भी विरोध जताया और चौटाला से माफी मांगने को कहा है। जिसके बाद चौटाला ने जुबान फिसलने की बात कहकर शब्द वापस लेने की बात कही थी।

हिसार में घिरे रणजीत चौटाला के मामले में बीरेंद्र सिंह के सामने आने की सियासी वजह भी है। उनके बेटे बृजेंद्र सिंह अभी तक यहां से भाजपा के सांसद थे। हाल ही में वे भाजपा छोड़ कांग्रेस में चले गए। जिसके बाद बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बेटे बृजेंद्र के लिए टिकट की दावेदारी ठोकी है।

READ ALSO : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें , कोर्ट ने 15 अप्रैल तक भेजा न्यायिक हिरासत में

बीरेंद्र सिंह ने लिखा-” ढेरों विभिन्नताओं व असमानताओं में एकता ही भारत की पहचान है। समाज के हर वर्ग का देश के निर्माण में अहम योगदान है। किसी के भी योगदान को कम करके आंकना भारत के सामाजिक ढांचे को कमजोर करने का काम करता है। एक परिपक्व लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि इसके राजनेता समाज के हर वर्ग के योगदान को पहचानें व अपने व्यवहार व बयानों से किसी की भी भावनाओं को आहत करने से बचें।”

Haryana Brahmin Controversy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments