Friday, October 18, 2024
Google search engine
Friday, October 18, 2024
HomeBREAKING NEWSभूपेंद्र हुड्‌डा के टवीट पर CM नायब सिंह सैनी ने किया पलटवार...

भूपेंद्र हुड्‌डा के टवीट पर CM नायब सिंह सैनी ने किया पलटवार कहा “आपकी राजनीति पर ही स्टॉप “

Haryana CM Nayab Singh Saini 

म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर CM नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर जुबानी जंग तेज हो गई है। एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट डाली गई हैं।

पूर्व CM हुड्‌डा ने लिखा- यह म्हारा हरियाणा फुल स्टॉप हरियाणा है। क्योंकि हर चीज पर फुल स्टॉप लग गया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा कि फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी (भूपेंद्र हुड्‌डा) राजनीति पर।दरअसल, 22 जुलाई को सरकारी की तरफ से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नाम से विज्ञापन दिया गया था। जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इसी पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है।

22 जुलाई को ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट सांझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ नारा असल में ‘म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा’ है। उन्होंने कहा कि हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में टीचर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं।

हुड्‌डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार न कोई बिजली का कारखाना लगा पाई, न तो कोई नया संस्थान लाई। न मेट्रो, न नई रेलवे लाइन, न यूनिवर्सिटी, न अस्पताल बना… फिर किस बात का नॉन स्टॉप हरियाणा।

Read Also : किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा

हुड्‌डा की इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है। फुलस्टॉप लगा है कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर, मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर। फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर।

Haryana CM Nayab Singh Saini 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments