Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedहरियाणा में रेल यातायात बहाल:रद्द ट्रेनें आज से पटरी पर दौडेंगी

हरियाणा में रेल यातायात बहाल:रद्द ट्रेनें आज से पटरी पर दौडेंगी

Haryana Farmer Protest

हरियाणा में शंभू स्टेशन के समीप चल रहा किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद रेल यातायात बहाल हो गया है। करीब एक महीने से रोजाना दर्जनों गाड़ियां आंदोलन के कारण प्रभावित हो रही थीं। 2 दिन पहले ही 14 ट्रेनों को स्थाई तौर पर रद्द किया गया था। वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया था। उन सभी ट्रेनों को मंगलवार से सुचारू रूप से चलाया जाएगा। हालांकि 4 ट्रेनें रैक की कमी के कारण आज रद्द रहेंगी।

1. गाड़ी संख्या 04488, हांसी–रोहतक ट्रेन 21 मई से संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 04983, रोहतक–पानीपत ट्रेन 21 मई से संचालित होगी। 4. गाड़ी संख्या 04984, पानीपत–रोहतक ट्रेन 21 मई से संचालित होगी। 5. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर–हिसार ट्रेन 21 और 22 मई को संचालित होगी। 6. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश–श्रीगंगानगर ट्रेन 21 और 22 मई को संचालित होगी।

1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर–अंबाला ट्रेन 21 और 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी। 2. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला–श्रीगंगानगर ट्रेन 21 और 22 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर–अंबाला ट्रेन 21 और 22 मई को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी। 4. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर ट्रेन 22 और 23 मई को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी। 5. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश–बाड़मेर ट्रेन 21 और 22 मई को ऋषिकेश से बाड़मेर तक संचालित होगी। 6. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर–ऋषिकेश ट्रेन 21 और 22 मई को बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित होगी।

READ ALSO : हरियाणा के 15 जिलों में स्कूल बंद,14 में रेड अलर्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन समाप्त हो गया है, लेकिन रैक की कमी के कारण 4 ट्रेनें आज रद्द रहेंगी।

1. गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी । 4. गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना 21 मई को रैक की कमी के करण रद्द रहेगी।

Haryana Farmer Protest

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments