Haryana Government Increases Honorarium
हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति देने के बाद विभाग ने सोमवार को इसका लेटर जारी किया।
अब 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14 हजार 750 रुपए, 10 वर्ष से कम अनुभव पर 13250 रुपए और सहायक को 7900 रुपए मानदेय मिलेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से सोमवार को सभी जिला अधिकारियों को लेटर जारी किया गया। पत्र में कहा गया है कि इनको बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगस्त 2024 से मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।
बता दें कि फिलहाल 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक 14 हजार रुपए था। अब इनको 750 रुपए बढ़ा कर 14750 रुपए दिए जाएंगे। 10 साल तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिनी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी 12 हजार 500 रुपए मिल रहा था। अब इनको 13250 रुपए मिलेंगे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 7500 की जगह 7900 रुपए मिलेंगे।
Read Also : CM मान ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से की मुलाकात ,केंद्र ने मांगे मानने का दिया भरोसा
जानकारी अनुसार प्रदेश की 23 हजार 486 आंगनबाड़ी वर्कर्स, 489 मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स व 21 हजार 732 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को इसका लाभ होगा। विभाग के निदेशक की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की ओर से 9 अगस्त को आंगनबाड़ी वर्करों व सहायकों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया गया था। इसका पत्र मंजूरी के लिए हरियाणा वित्त विभाग को भेजा गया था। अब वहां से इसकी परमिशन मिल गई है। वेतन बढ़ोतरी का लाभ 16 अगस्त 2024 से मिलेगा।
Haryana Government Increases Honorarium