Haryana Lok Sabha Election 2024
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.09% मतदान हुआ। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जितने भी वोटर शाम 6 बजे तक लाइन में लगे होंगे, सबको मतदान का मौका मिलेगा।
भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी के उम्मीदवारों समेत नेता वोट डालने पहुंच रहे हैं। CM नायब सैनी ने अंबाला, पूर्व CM एवं उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने करनाल, कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ हिसार, पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और उनके परिवार ने सिरसा और केंद्रीय मंत्री एवं उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में वोट डाला।
वोटिंग के लिए कई उम्मीदवारों को लाइन में लगना पड़ा। अंबाला से बीजेपी कैंडिडेट बंतो कटारिया भी लाइन में लगीं। इसी बीच मतदान केंद्र में बिजली गुल हो गई। इस कारण बंतो कटारिया को वोट डालने के लिए आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा।
वहीं कुरुक्षेत्र में बुजुर्ग महिला ने बूथ एजेंट पर जबरदस्ती कमल का बटन दबाने का आरोप लगाया। इसके साथ रोहतक के मोहल्ला महाजन पड़ाव के लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वो वोट भी नहीं डालेंगे।
READ ALSO : पंजाब में कांग्रेसी मेयर के घर ED की रेड
राज्य में 2 करोड़ 76 हजार 768 वोटर हैं। वहीं 10 सीटों पर 223 उम्मीदवार हैं। जिनमें एक पूर्व CM और 2 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी EVM में बंद होगी।
Haryana Lok Sabha Election 2024