Haryana Roadways Bus Fire
हरियाणा में करनाल के नेशनल हाईवे बलडी बाइपास पर हरियाणा रोडवेज की एक बस में अचानक आग लग गई। बस गुरुग्राम डिपो की थी जो चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। गनीमत रही कि इस दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
बस में सबसे पहले टायर में आग लगी। देखते-देखते आग डीजल टैंक तक पहुंची। जैसे ही डीजल टैंक तक आग पहुंची तो जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान बस में आग लगने से एक के बाद एक 4 बार धमाके हुए। GT रोड पर बस में लगी आग की वजह से अफरातफरी मच गई।
मौके पर मौजूद सुनहरा सिंह ने बताया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर था। जैसे ही वह बस से उतरे और मिस्त्री के पास गए तो बस के टायर में अचानक आग लग गई। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
बस के ड्राइवर ने बताया कि वह चंडीगढ़ से दिल्ली से तरफ जा रह थे। अचानक बस के ब्रेक में दिक्कत आ गई। इसके बाद सभी सवारियों को बस से उतार दिया था। तब वह पास में ही स्थित गैरेज पर गए। जब वह मिस्त्री से बात कर बाहर आए तो बस में आग लगी हुई थी।
READ ALSO : दादा दुलीचंद पहुंचे रोहतक कोर्ट जाने क्या है पूरा मामला
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बस में कोई सवारी नहीं थी। आग पर काबू पा लिया गया और क्रेन से बस को साइड करवा दिया गया है।
Haryana Roadways Bus Fire