Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeBREAKING NEWSत्योहार के सीजन को देखते हुए हरियाणा में 2 स्पेशल ट्रेन हुई...

त्योहार के सीजन को देखते हुए हरियाणा में 2 स्पेशल ट्रेन हुई शुरू

Haryana Two Special Trains 

त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच दो स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। भिवानी-जयपुर ट्रेन भी वाया रेवाड़ी होकर चलेगी। इन दोनों ट्रेनों के चलने से खासकर रेवाड़ी, नारनौल, भिवानी, चरखी-दादरी जिले के लोगों को फायदा होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर के बीच (31 ट्रिप) जयपुर से 7.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर तक (31 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड सहित कुल 11 कोच होंगे।

Read Also : पंजाब की मान सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए उठाया बड़ा कदम, अब नहीं होगा कोई छात्र Drop Out

इसी तरह गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर शाम 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड सहित कुल 10 कोच होंगे।

Haryana Two Special Trains 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments